ऋषि सुनक से पाकिस्तानियों ने निकाला अपना कनेक्शन, अब देख रहे हैं 'मुंगेरी लाल के हसीन सपने' :देश
ऋषि सुनक से पाकिस्तानियों ने निकाला अपना कनेक्शन, अब देख रहे हैं 'मुंगेरी लाल के हसीन सपने'
https://ift.tt/Q9psqD1
यह खुशी की बात है कि ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री के कुछ पूर्वज यहीं के थे। कॉलेज के प्रोफेसर खुर्रम शहजाद ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सुनक न केवल पाकिस्तान और ब्रिटेन के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए काम करेंगे बल्कि पाकिस्तान और भारत के लिए "सफलता का एक नया युग" भी लाएंगे।
Post a Comment